October 18, 2025

Jolly LLB 3 की एडवांस बुकिंग फेल,फिल्म की कमाई पर संकट!

Screenshot_20250919_115349_Chrome.jpg
Share

सामना -जॉली एलएलबी 3 कल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है लेकिन इस फिल्म की एडवांस बुकिंग का इतना बुरा हाल है कि फिल्म की कमाई पर संकट नज़र आ रहा है।मौजूदा बुकिंग ट्रेंड को देखते हुए अब कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 7-8 करोड़ रुपये की कमाई भी कर ले तो बड़ी बात होगी। यानी ओपनिंग डे पर फिल्म डबल डिजिट में नहीं पहुंच पाएगी।

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अरशद वारसी के साथ कोर्टरूम ड्रामा ‘जॉली एलएलबी 3’ लेकर आ रहे हैं। लंबे समय से दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे और ट्रेलर रिलीज के बाद से फिल्म को लेकर काफी चर्चा भी बनी।लेकिन, एडवांस बुकिंग के नतीजे देखकर फैंस और ट्रेड एनालिस्ट दोनों ही निराश हो गए हैं।

फिल्म की एडवांस बुकिंग का बुरा हाल

फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ एक दिन का वक्त बचा है, लेकिन एडवांस बुकिंग से फिल्म को खास फायदा नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जॉली एलएलबी 3’ ने अब तक मात्र 3.91 करोड़ रुपये की एडवांस कमाई की है, जिसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं। शोज की संख्या बढ़ाकर 7205 कर दी गई है, लेकिन इसके बावजूद सिर्फ 66,011 टिकट्स ही बिक पाए हैं।

सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी लंबी दौड़ लगाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा। हालांकि, शुरुआती रुझान फिल्म के लिए खतरे की घंटी बजा रहे हैं। अगले कुछ दिनों में अगर वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहा तो फिल्म को राहत मिल सकती है, वरना बॉक्स ऑफिस पर टिकना मुश्किल होगा।