January 17, 2026

Raigarh पुरानी रंजिश में अधेड़ की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

IMG-20251127-WA1206.jpg
Share

सामना-रायगढ़-घरघोड़ा पुलिस ने ग्राम चोटीगुडा में अधेड़ की हत्या मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर 24 घंटे के भीतर जेल भेज दिया है।

घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम चोटीगुड़ा केदलीपारा में गुरुवार 27 नवंबर 2025 की सुबह 55 वर्षीय राजाराम राठिया की हत्या की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़,थाना प्रभारी और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि गांव के ही दिलकुमार राठिया ने विवाद के दौरान लकड़ी से मारपीट कर राजाराम की हत्या कर दी।

मृतक के बेटे मनमोहन राठिया ने बताया कि 26 नवंबर की रात दिलकुमार, उसकी पत्नी और उसके पिता आग ताप रहे थे। इसी दौरान दिलकुमार और पिता के बीच विवाद हुआ, जो अक्सर होता था, इसलिए वह सोने चला गया। सुबह दिलकुमार ने उसे बताया कि रात के विवाद में उसने लकड़ी से राजाराम को मार डाला है। मृतक का शव उनके ही घर में पाया गया, जिस पर मर्ग क्रमांक 117/2025 धारा 194 बीएनएसएस तथा अपराध क्रमांक 315/2025 धारा 103(1) बीएनएस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू हुई।
          थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू द्वारा तत्काल संदेही दिलकुमार राठिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने पुरानी रंजिश के कारण विवाद में हत्या करना स्वीकार किया और हत्या में प्रयुक्त लकड़ी को जला देने की बात भी बताई। उसके मेमोरण्डम के आधार पर साक्ष्य छिपाने की धारा 238 बीएनएस जोड़ी गई।