December 15, 2025

पचधारी डैम में नहाने जाने वालों के फोन चुराने वाला युवक गिरफ्तार…आरोपी से 14 मोबाइल जब्त……

IMG-20230701-WA0662.jpg
Share

 सामना:- रायगढ़:-  मोबाइल चोरी कर घर पर छिपा रखे   आरोपी युवक के कब्जे से करीब 2,00,000 कीमत के 14 मोबाइल फोन की जब्ती की गई है । जानकारी के मुताबिक आज सुबह थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बड़े रामपुर शराब भट्टी के पास सेकंड हैंड मोबाइल बेचने कुछ लोगों से चर्चा किया है। सूचना पर तस्दीकी के लिये  कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचीं लेकिन युवक वहां से निकल चुका था, मौके पर मौजूद लोगों से संदेही युवक के दीपक कर्ष निवासी चांदमारी पावर हाउस रोड के पास रहने वाला होने की जानकारी मिली जिसके बाद तत्काल युवक के घर दबिश दी गई।दीपक से कड़ी पूछताछ करने पर उसने करीब 15 रोज पहले पचधारी एनिकट स्टाप डैम नहाने जाने वालों के डैम के बाहर रखे बैग, कपड़ों की खोजबीन कर मोबाइल की चोरी करना बताया । आरोपी के निशानदेही पर घर बिस्तर के नीचे छुपा कर रखे 14 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल जब्त किए गए।जिनकी कीमत तकरीबन 1,90,000 बताई जा रही है । मोबाइल चोरी के कृत्य पर आरोपी दीपक कर्ष के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 41(1+4)CrPC/ 379 IPC की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।