December 16, 2025

“चार दिन की चांदनी-फिर अंधेरी रात”..महीनों से बंद पड़ी स्ट्रीट लाईट…हो सकती है दुर्घटना…

IMG-20230722-WA0329.jpg
Share

सामना:- रायगढ़:- लाखों रुपए पानी की तरह बहा कर सड़कों पर डिवाइडर में लोहे के पोल लगाए गए किंतु 4 दिन की चांदनी के बाद पोल पर लगे बल्ब खराब हो चुके हैं और महीनों से इस मार्ग पर अंधेरा छाया हुआ है जबकि इस व्यस्ततम मार्ग पर जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों,जिला प्रशासन से लेकर उच्च अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है।स्थानीय भाजपा के जनप्रतिनिधि और क्षेत्रवासियों द्वारा शहर सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया जा रहा। इस रोड पर शाम को बहुत भीड़-भाड़ होती है सभी सब्जियां लेने के लिए नेशनल हाईवे पर स्थित कांशीराम चौक पहुंचते तक हैं तथा अंधेरा होने के बाद 8:9 बजे तक सब्जियों की खरीदारी होती है।। लेकिन अंधेरा होने की वजह से मोटरसाइकिल सवार पैदल चलने वालों से टकराने की स्थिति तथा सड़कों पर बैठे मवेशियों की वजह से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। यह सड़क कबीर चौक से काशीराम चौक के मध्य की तस्वीर है।। मार्ग में पेट्रोल पंप की वजह से हाईवे की ओर से भी अधिकतर छोटी और बड़ी वाहने पेट्रोल पंप तक आती है जिन्हें मजबूरन डिवाइडर की वजह से विपरीत दिशा से होते हुए आना पड़ता है।। ऐसे में अंधेरा होने के बाद दुर्घटना की स्थिति बनती है लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद अंधेरा जस का तस कायम है इस सड़क में रोड लाइट को संज्ञान लेने वाले कोई जिम्मेदार अधिकारी या जनप्रतिनिधि प्रत्यक्ष रूप से सामने अभी तक नहीं आए हैं। जबकि अप्रत्यक्ष रूप से कई स्थानीय लोगों द्वारा जिला प्रशासन को अवगत भी कराया गया है बावजूद इसके कई महीने से इस मार्ग में अंधेरा कायम है। स्थानीय लोगों ने शहर सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। दर्जनो लोहे के विद्युत पोल पर बल्ब ही नहीं है तथा कई विद्युत पोल स्थान से गायब हो चुके हैं पता नही ये लोहे के पोल कबाड़ियों के या भ्रष्टाचारियों के ग्रास बन गए?बहरहाल शासन-प्रशासन समय रहते इस व्यस्ततम मार्ग को संज्ञान ले अन्यथा कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।