मिनी स्टेडियम में बनाई गई 1950 पर आकर्षक मानव श्रृंखला…
वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर करें कॉल
सामना:- रायगढ़:- मिनी स्टेडियम में स्वीप कार्यक्रम के तहत 1950 पर आकर्षक मानव श्रृंखला बनाई गई। मानव श्रृंखला बनाने में करीब 500 छात्राएं एवं निगम अंतर्गत कार्यरत स्वच्छता कर्मियों ने भाग लिया। इस दौरान मतदाता वॉटर हेल्पलाइन नंबर 1950 के बारे में भी जानकारी दी गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन और जिला स्वीप कार्यक्रम नोडल अधिकारी श्री जितेंदर यादव व नगर निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन में मिनी स्टेडियम पर सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेंट्स प्रोग्राम स्वीप के तहत कार्यक्रम कराया गया। इस दौरान मिनी स्टेडियम पर लगभग 50 मीटर वृत्ताकार गोला में वोटर टोल फ्री नंबर 1950 पर मानव श्रृंखला बनाई गई। मानव श्रृंखला के गोलाकार आकार पर पहले रो पर नीला और सफेद रंग से सुसज्जित छात्राएं थी। इसीतरह गोला के दूसरे रो पर सफेद शर्ट और खाकी पेंट पर छात्रों की श्रृंखला थी। सुनहरे हरे और लाइट केशरिया कलर पर वृत्त के अंदर 1950 पर निगम के स्वच्छता कर्मी एवं दीदीया खड़े थे। वोटर टोल फ्री नंबर 1950 पर बनी मानव श्रृंखला को ऊंचाई से देखने पर बहुत आकर्षक लग रही थी। उपस्थित लोगों ने मानव श्रृंखला और इस कार्य की बहुत तारीफ की। इस दौरान निर्वाचन शाखा के अधिकारियों द्वारा स्वीप कार्यक्रम और वोटर टोल फ्री नंबर 1950 के संबंध में जानकारी दी गई। बताया गया कि 1950 पर कॉल कर कोई भी वोटर मतदाता एवं मतदान संबंधित जानकारी ले सकता है। टोल फ्री नंबर पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया से लेकर सुधारने और हटाने संबंधित प्रक्रियाओं की भी जानकारी ली जा सकती है। कार्यक्रम में निगम के अधिकारी कर्मचारी सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों का सहयोग रहा।


