August 1, 2025

नगर निगम की सामान्य सभा में जमकर हंगामा….
बैठक व्यवस्था से नाराज नेता प्रतिपक्ष और भाजपा पार्षद जमीन में बैठे….
नारेबाजी से ऑडिटोरियम में बढ़ी सियासी हलचल…….
महापौर के निवेदन पर ससम्मान सीट में बैठे बीजेपी पार्षदगण…..

IMG-20210723-WA0169.jpg
Share



नगर निगम की सामान्य सभा की शुरुवात हंगामे के साथ शुरू हुई।जिसमें बैठने की समुचित व्यवस्था न होने और सभा निगम परिसर में ना करने पर भाजपा पार्षदों ने नाराज़गी जताई और कुर्सियां छोड़कर जमीन पर बैठ गए। हालांकि  थोड़ी देर बाद महापौर के अनुरोध करने पर भाजपा पार्षद अपनी अपनी कुर्सियों पर बैठे। भाजपा पार्षद महेश कंकरवाल ने आरोप लगाते हुए कहा… कि सामान्य सम्मेलन से पूर्व  भाजपा पार्षदों को अवगत नहीं  कराया जाता  .. यह सम्मेलन सिर्फ महापौर का बनाया हुआ ढांचा है जिसमे शहर विकास के मुद्दों को शामिल नहीं किया गया है। वार्ड नम्बर 10 के पार्षद नवाब खान ने अपने वार्ड के मुद्दों को लेकर नाराजगी जाहिर की और बीच बैठक में ही सभा ने वॉक आउट किया।  इसी तरह अन्य भाजपा पार्षदों ने संजय कॉम्लेक्स निर्माण,ढिमरापुर की बदहाल सड़क के जीर्णोद्धार,पेंशन प्रक्रिया में विलंब,उर्दना पुलिस लाइन की बीटी सड़क के निर्माण, सिटी डाइग्नोस्टिक सेंटर,वार्ड नम्बर 10 के पुष्पवाटिका की बाउंड्रीवाल, बीटी सड़क निर्माण,जेल कॉम्प्लेक्स की जर्जर दुकानें सहित  अन्य मुद्दों को लेकर शहर सरकार को घेरा और आरोप लगाया कि बरसात में डेंगू का प्रकोप शुरू हो चुका है लेकिन उसे लेकर निगम की कोई तैयारियां नहीं है साथ ही पूर्व में लंबित प्रकरणों के ज़ाहिर और निपटारे की मांग भी की। इधर भाजपा के आरोपों के जवाब में नगम सभापति ने कहा कि भाजपा  सिर्फ लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह सब करती है निगम में शहर विकास के सभी मुद्दों को शामिल किया गया है। बैठक में कुल36 प्रश्नों को  शामिल किया गया था जिसमें 20 प्रश्नों के उत्तर दिए गए।