December 16, 2025

कॉलोनाइजर के खिलाफ लामबंद हुए कृष्णा विहार के रहवासी..अवैध निर्माण और मूलभूत सुविधाओं से वंचित करने का लगाया आरोप…

IMG_20230828_211521.jpg
Share

सामना:- रायगढ़:- कृष्ण विहार के निवासियों ने बिल्डरों और कथित भूमाफियाओं के खिलाफ जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और एसडीएम के समक्ष लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने और वहां के रहवासियों को मूलभूत सुविधाएं दिलवाने का आग्रह किया है।


क्या है मामला:- दरअसल प्रखर बिल्डर और डेवलपर ने 2006-7 में फेस वन एवं 2 मिलाकर करीब 202 मकान की एक कालोनी विकसित की थी जिसमें उन्होंने कॉलोनी के चारों तरफ बाउंड्री वॉल, पार्क मंदिर, रोड एवं पानी की व्यवस्था के साथ सिक्योरिटी का भी वादा किया था लेकिन बिल्डर द्वारा अपने किए वादे को तो पूरा नहीं किया गया बल्कि शासन के कतिपय अधिकारियों से मिली भगत करके फेस तीन और फेस चार के नाम से और कॉलोनी का विस्तार करते हुए तकरीबन 200 और मकान के प्लाट काट दिए गया है,इसमें भी उसने ना ही मंदिर,ना बाउंड्री वॉल बनाई और ना कोई मूलभूत सुविधा दी है बल्कि उसे भी फेस वन और फेस टू से जोड़ दिया गया है।जिससे यह 400 मकान की बड़ी कॉलोनी बन चुकी है।ऐसे में कॉलोनी उसके चारों तरफ कोई बाउंड्री वॉल नहीं होने के कारण पीछे मोहल्ले के असामाजिक तत्वों ने डेरा बना लिया है आए दिन इस कॉलोनी में चोरी की कई घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं इतना ही नहीं महिलाओं के साथ भी कई बार अभद्रता भी घटित हो चुकी है लेकिन बिल्डर इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा था लिहाजा कॉलोनीवासियो ने खुद ही अपने खर्चे पर बाउंड्रीवाल बनना प्रारंभ कर दिया लेकिन यह भी शहर के कुछ भूमाफियाओं को रास नहीं आया और उन्होंने रात के अंधेरे में जेसीबी से दीवार तोड़ दी, साथ ही प्रशासन को गुमराह करके वहां पर एक नोटिस भी कॉलोनी वासियों के नाम पर चस्पा कर दिया गया और पुलिस में भी झूठी शिकायत करके कॉलोनी वासियों को डराने धमकाने का क्रम प्रारंभ कर दिया।कॉलोनीवासियों ने कथित बिल्डर व भूमाफियाओं के खिलाफ कलेक्टर, एसडीम और पुलिस अधीक्षक, मिलकर अपनी समस्या बताते हुए इसके निराकरण का निवेदन किया है। वहीं कॉलोनी प्रशासन ने जल्द से जल्द इसका हल निकालने का आश्वासन दिया है।