CG Exit poll:- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त!…..किसे कितनी सीटों का अनुमान..पढ़िए ख़बर..

सामना:- आज तेलंगाना में चुनाव के साथ ही देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं जिसमे छत्तीसगढ विधानसभा भी शामिल हैं।इन चुनावों के परिणाम तीन दिसंबर को आने हैं लेकिन चुनाव के नतीजों से पहले सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी दोनों में हलचल तेज हो गई है।इसी बीच 30 नवंबर से एग्जिट पोल का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।विभिन्न एग्जिट पोल्स के अपने अपने अनुमान पेश कर रहे हैं।बात करें एबीपी न्यूज़ और सी वोटर की तो उन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 41 से 53 और भाजपा को 36 से 48 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं न्यूज-18 इंडिया छत्तीसगढ़ ने भाजपा को 39,कांग्रेस को 48 और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में बीजेपी को 36 से 46 सीटों,कांग्रेस को 40 से 50 सीटों और अन्य को 1 से 5 सीटों मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं मैट्रिज़ के नतीजों की मानें तो यहां कड़ी टक्कर तो हैं लेकिन सरकार कांग्रेस की बन रही है, क्योंकि कांग्रेस को 44 से 52 सीटें. वहीं बीजेपी को 34 से 42 सीटें मिल सकती हैं।इसके अलावा इंडिया टीवी सीएनएक्स की मानें तो यहां भी कांग्रेस को सीटें अधिक हैं बीजेपी 30से 40 और कांग्रेस 46 से 56,हालांकि जारी इन अनुमानित आंकड़ों के बाद भी बीजेपी जीत का दावा कर रही है।
किसे किसका साथ:- एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में करीब 49 फीसदी दलित समुदाय के लोगों ने कांग्रेस का साथ दिया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी को करीब 40 फीसदी दलित मतदाताओं का साथ मिलता नजर आ रहा है।आदिवासी मतदाताओं की अगर बात करें तो छत्तीसगढ़ में 47 फीसदी इस समुदाय के लोग कांग्रेस के पाले में गए हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी को लगभग 41 फीसदी आदिवासी समुदाय का साथ मिलता दिख रहा है।
क्या है एग्जिट पोल:- एग्जिट पोल में एक सर्वे किया जाता है, जिसमें वोटरों से कई सवाल पूछे जाते हैं।उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया. ये सर्वे वोटिंग वाले दिन ही होता है. सर्वे करने वाली एजेंसियों की टीम पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों से सवाल करती है. इसका एनालिसिस किया जाता है और इसके आधार पर चुनावी नतीजों का अनुमान लगाया जाता है।भारत में कई सारी एजेंसियां एग्जिट पोल करवाती हैं। हालांकि, कई बार एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित भी होते हैं।
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोटिंग हुई थी। दोनो चरणों को मिलाकर यहां कुल वोटिंग प्रतिशत 76.31 फीसदी रहा जो पिछले चुनाव यानी 2018 के मुकाबले (76.88) मामूली नीचे था।यहां पहले चरण में बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र के 20 सीटों पर चुनाव हुए थे, वहीं फेज 2 में बाकी बची 70 सीटों पर वोटिंग हुई थी।छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटे हैं, इनमें कांग्रेस का दावा है कि वह 75 सीटें जीतेगी। वहीं भाजपा भी पर्याप्त बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा कर रही है।
