MP Exit poll:- मध्यप्रदेश में फिर से बनेगी बीजेपी की सरकार!…एग्जिट पोल में बीजेपी आगे…

सामना:- 30 नवंबर गुरुवार को तेलंगाना में मतदान समाप्त होते ही देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के एक्ज़िट पोल जारी कर दिए गए हैं।एक्ज़िट पोल करने वाली अलग-अलग एजेंसियों ने सभी राज्यों के लिए अपने-अपने अनुमान जारी किए हैं।इन्हीं पांच राज्यों में बेहद अहम राज्य मध्य प्रदेश भी शामिल है, जहां रिपब्लिक टीवी मैट्रीजी के अनुमान के मुताबिक मध्यप्रदेश में बीजेपी को बहुमत हासिल होने जा रहा है एग्ज़िट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 118-130 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है, जबकि कांग्रेस को 97-107 सीटों पर ही संतोष करना होगा। इन दो पार्टियों के अलावा मध्य प्रदेश में बीएसपी को शून्य, और अन्य को 2 सीटें हासिल होने का अंदाज़ा लगाया गया है।टाइम्स नाउ इटीजी के एग्जिट पोल में दोनों पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला दिखाई दे रहा है। कांग्रेस के पाले में 109-125 सीटें, जबकि भाजपा के हिस्से में 105-117 सीटें आने की संभावना है। न्यूज़ 24 चाणक्य के एग्जिट पोल में भाजपा 150 का आंकड़ा पार कर सकती है। एग्जिट पोल में भाजपा को 151 सीटें, कांग्रेस को 74 और अन्य को पांच सीटें मिलने की संभावना है।
गौरतलब है कि 230 विधानसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, जिसके मुखिया दिग्गज राजनेता शिवराज सिंह चौहान हैं, जो प्रचार अभियान के दौरान अपनी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान कर जनसमर्थन का दावा करते रहे।दूसरी ओर कद्दावर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ज़ोरशोर से पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल होने का दावा किया है। गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव, यानी विधानसभा चुनाव 2018 के बाद राज्य में पहले कांग्रेस की ही सरकार बनी थी, जिसके मुखिया कमलनाथ ही थे, लेकिन सिर्फ़ सवा साल बाद ही सत्ता पलट गई, और मार्च, 2020 में बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान फिर राज्य की गद्दी पर विराजमान हो गए।
