November 18, 2025

झारखंड में मिली चक्रधरनगर क्षेत्र से लापता हुई बालिका… पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द…..

IMG-20231216-WA0675.jpg
Share

सामना :- रायगढ़:- 24 नवंबर को थाना चक्रधरनगर क्षेत्र से लापता हुई किशोर बालिका को पुलिस ने झारखंड के सिमडेगा से बरामद कर सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

गुम बालिका द्वारा किसी अंजान नंबर से कॉल कर उसके घर वालों को झारखंड में होना बताई थी, जिसके बाद वह मोबाइल नंबर बंद था । थाना प्रभारी चक्रधरनगर द्वारा उक्त नंबर का पूरा डिटेल निकलवाकर टीम तैयार सहित गुम बालिका की पतासाजी के लिये पुलिस टीम झारखंड रवाना किया गया । टीम द्वारा बालिका की पतासाजी करते हुये झारखंड के जिला सिमडेगा पहुंची । जहां थाना पाकरटांड गांव में गुम बालिका मिली । बालिका से पूछताछ करने पर बताई कि उसके माता-पिता आए दिन घर में झगड़ा विवाद करते थे, घरेलू झगड़ा विवाद से परेशान होकर अपने परिचित के घर सिमडेगा आ गई थी । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा बालिका का काउंसलिंग कराकर उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया है ।