January 27, 2026

उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए कर सकते है आवेदन

IMG_20240103_200552.jpg
Share

सामना:- रायगढ़:- 3 जनवरी 2024:- छ.ग.सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण)आदेश के प्रावधान अनुसार ग्राम पंचायत में गोतमा, नेतनागर एवं झारमुड़ा के शासकीय उचित मूल्य की दुकान आबंटित करने हेतु उचित मूल्य दुकान संचालन करने के इच्छुक सहकारी सोसायटियां/महिला स्व-सहायता समूह, ग्राम पंचायत, अन्य उपभोक्ता सोसायटी को 10 दिवस के भीतर कार्यालयीन समयावधि में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रायगढ़ में आवेदन मंगाये गये है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.)अधिकारी, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।