Bilaspur:- ई रिक्शा चालकों को स्टॉपेज की सुविधा नहीं,दी चेतावनी..नहीं हुआ समाधान तो करेंगे हड़ताल…
सामना :- बिलासपुर:- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर की सड़कों पर तकरीबन 4 हजार के करीब ई रिक्शा सड़कों पर दौड़ रहे हैं लेकिन उन्हें स्टापेज की सुविधा नहीं मिल रही है।जिससे परेशान हो चुके ई रिक्शा चालकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उन्हें जल्द ही स्टॉपेज की सुविधा नहीं दी गई तो वे हड़ताल करने पर बाध्य होंगे।
चालकों का कहना है कि वे लोग जिस जगह अपनी ऑटो खड़ी करते हैं। वहां आटो चालक विरोध कर बखेड़ा कर रहे हैं। जिससे आये दिन विवाद हो रहा है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में तो कई बार मारपीट भी हो चुकी है। ई-रिक्शा चालकों का आरोप है कि आटो वाले उन्हें स्टेशन में खड़े होने नहीं देते। ऊपर से यातायात पुलिस भी परेशान कर रही है।कई ई रिक्शा चालकों ने यातायात पुलिस पर बेवजह जुर्माना वसूल कर पर्ची थमाने का आरोप लगाया है। हाल ही में उन्होंने नगर विधायक अमर अग्रवाल से भी शिकायत कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया था तब विधायक अग्रवाल ने उन्हें जल्द से जल्द सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया था।


