January 27, 2026

Covid Update:-छत्तीसगढ़ में कोरोना से 2 की मौत…प्रदेश के दो जिलों में आज मिले इतने पॉजिटिव…

20240108_205910.jpg
Share

सामना:- छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना ने अपने पैर पसार दिए हैं,प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार 8 जनवरी को  प्रदेश के केवल दो जिलों से ही नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।इन जिलों में रायपुर से 11 और बस्तर से 1 मरीज की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कोरोना से 2 लोगों की मृत्यु भी दर्ज की गई है। दोनों ही मृतक रायपुर से हैं।इस तरह अब छत्तीसगढ़ में आज कुल 12  एक्टिव केसेस सामने आए हैं।वहीं प्रदेश में कुल एक्टिव केसेस की संख्या 125 पहुंच गई है।

दो गज की दूरी मास्क है जरूरी:-  एक बार फिर मास्क की जरूरत महसूस की जाने लगी है। इसके साथ-साथ दो गज की दूरी रखना भी सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक जान पड़ता है। हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो इस बार का कोरोना वायरल जान लेने जितना खतरनाक या घातक नही माना गया है। इसके बावजूद पहले से बीमार मरीजों को यह संक्रमण भारी पड़ सकता है।

सर्दी खांसी जैसे लक्षण ना करें नजरअंदाज:- स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। स्वास्थ्य संस्थान संचालकों को सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़त मरीजों की कोरोना जांच के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है। घर से मास्क पहनकर ही बाहर निकले। सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण है तो कोरोना की जांच अवश्य कराएं।