January 27, 2026

Raigarh News:- सरपंच द्वारा नाले पर किया जा रहा अवैध अतिक्रमण ढहा..

IMG_20240109_104035.jpg
Share

सामना:- रायगढ़:- रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज रोड पर स्थित बरसाती नाले की जगह पर सरपंच हीरालाल खड़िया द्वारा अवैध अतिक्रमण किए जाने की जानकारी पर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंच अवैध अतिक्रमण ढहा दिया।

दरअसल,सरपंच हीरालाल खड़िया खुद बरसाती नाले की जमीन पर कब्जा करके मकान निर्माण कर रहा था। इस मामले की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंची। जिसके बाद रायगढ़ के तहसीलदार लोमस मिरी अपनी टीम और जेसीबी के साथ वहां दबिश देने पहुंचे। उन्होंने निर्माणाधीन मकान की दिवार को तोड़ दी क्योंकि जिस जगह पर निर्माण कार्य हो रहा था वह जमीन नाले के लिए है।उस नाले में बरसती पानी जमाव होता है।ऐसे में मकान निर्माण होने पर बरसाती पानी की निकासी नहीं हो पाती।