January 27, 2026

छत्तीसगढ़ में 4 जिलों से मिले 18 कोरोना संक्रमित

IMG_20231223_135731.jpg
Share

सामना:- छत्तीसगढ़:- 9 जनवरी 2024:- छत्तीसगढ़ में आज 4775 सैम्पलों की  जांच हुई,प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.38 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार 9 जनवरी को  प्रदेश के केवल चार जिलों से ही नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में कुल एक्टिव केसेस की संख्या 115 पहुंच गई है।  आज प्रदेश भर में 4775 सैंपलों की जांच में 18 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।प्रदेश के 04 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।मास्क पहनें, 2-गज की दूरी अपनाएं, साबुन से हाथ धोएं,अधिक जानकारी के लिए कोरोना हेल्पलाइन – 104 पर संपर्क करें