January 27, 2026

Raigarh: रायगढ़ पुलिस अधीक्षक ने जारी किया तबादला आदेश.. कोतरारोड थाना के नए प्रभारी बने राकेश मिश्रा….

IMG-20240110-WA1156.jpg
Share

सामना:- रायगढ़:- रायगढ़ पुलिस अधीक्षक एसएसपी सदानंद कुमार ने तीन थाना प्रभारियों सहित समेत एक सहायक उप निरीक्षक का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक अनुसार कोतरारोड थाना प्रभारी विजय चेलक का तबादला को थाना प्रभारी छाल के रूप में किया गया है, छाल थाना प्रभारी श्रीनाथ त्रिपाठी को खरसिया और थाना प्रभारी खरसिया के निरीक्षक राकेश मिश्रा को कोतरारोड थाना का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेतान को थाना लैलूंगा से थाना पूंजीपथरा भेजा गया है।