January 27, 2026

Raigarh – आवश्यकता है अंशकालीन योग/ खेल प्रशिक्षक की,18 जनवरी तक करें आवेदन

IMG_20240112_224747.jpg
Share

सामना:- रायगढ़:- 12 जनवरी 2024/:- विकासखण्ड रायगढ़ के पीएमश्री प्रा.शा.कोयलंगा संकुल जामगांव हेतु 3 माह के लिए एक अंशकालीन योग/खेल प्रशिक्षक की आवश्यकता है। जिसके लिए 18 जनवरी 2024 शाम 5 बजे तक आवेदन मंगाये गये है। इच्छुक आवेदक नियत तिथि तक सीधे या पंजीकृत डाक से निर्धारित प्रारूप में विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र काफर्ड हॉस्टल, नटवर स्कूल के सामने स्टेशन रोड, रायगढ़ के पते पर आवेदन कर सकते है। आवेदन का प्रारूप विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय या विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्र कार्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित किया गया है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।