August 2, 2025

Raigarh यातायात जागरूकता के लिए स्कूल में दी गई जानकारी,वाहनों में लगाये गये रेडियम

IMG-20240116-WA0897.jpg
Share

Samna:- Raigarh:- National Road safety Month:- 15 jan 2024:- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के द्वितीय दिवस यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा यातायात नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने आम नागरिकों से अपील करते हुए प्रचार प्रसार किया गया । यातायात पुलिस की टीम द्वारा सेंट जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल बोइरदादर में स्कूली बच्चों एवं अध्यापकों को यातायात निमयों की जानकारी दी गई । इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा आज लगभग सौ से अधिक सभी प्रकार के वाहनों मे रेडियम टेप लगाया गया तथा शहर में संचालित ऑटो वाहनों में यातायात जागरूकता वाले फ्लेक्स बैनर चिपका कर यातायात नियमों का प्रचार प्रसार किया गया ।

                राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में कल तृतीय दिवस हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा हेलमेट रैली निकालकर आमजन को हेलमेट पहने विनम्र अपील किया जावेगा ।