August 2, 2025

चेहरे की झाइयों से हैं परेशान तो आजमाएं घरेलू नुस्खे

IMG_20240117_084942.jpg
Share

Samna:- Home:- पिगमेंटेशन यानी चेहरे की झाइयों से सभी को छुटकारा चाहिए।इसके लिए लोग कई बार महंगी से महंगी क्रीम का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन उन्हें इस समस्या से छूटकर नहीं मिल पाता।आज झाइयां पड़ना एक आम समस्या बन चुकी है।

क्यों होती हैं झाइयां:- झाइयां होने के के कई कारण हो सकते हैं, इनमे से इसके दो मुख्य कारण कारण तनाव और हार्मोनल बदलाव भी हो सकते हैं। सर्दियों के मौसम में यह समस्या ज्यादा होने लगती है। ऐसे में झाइयां हटाने के नुस्खे अपनाना बहुत जरूरी है। कुछ नेचुरल और घरेलू उपाय आजमाकर आप इस स्किन प्रोब्लम्स का इलाज कर सकते हैं।झाइयां हटाने के घरेलू नुस्खे हैं जिससे आप अपने किचन में रखी चीजों की मदद से दोबारा साफ और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।

चेहरे से झाइयां हटाने के घरेलू नुस्खे


आलू का रस– आलू नेचुरल ब्लीचिंग एजेंटों से भरपूर होते हैं. हर दिन आप आलू के रस या स्लाइस को 15 मिनट के लिए पिगमेंटेशन वाले एरिया पर लगा सकते हैं।

लाल मसूर की दाल का फेस मास्क— भीगी हुई लाल मसूर दाल और पानी को मिलाकर पेस्ट बना लें. मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनट तक सूखने दें. गर्म पानी से निकालें।

दही– दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करता है. धोने से पहले पिगमेंटेशन वाले एरिया पर 20 मिनट के लिए सादा दही लगाएं।

टमाटर– टमाटर में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं. टमाटर के गूदे या रस को झाइयों वाली जगह पर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें.
पपीता मास्क: पपीते में पाए जाने वाले एंजाइम पिगमेंटेशन को हल्का करने में मदद कर सकते हैं. पके पपीते को मसलकर चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं।

एलोवेरा जेल— एलोवेरा त्वचा को मॉइस्चराइजर और गोरा करता है. एलोवेरा जेल को झाइयों पर लगाना चाहिए और रात भर के लिए छोड़ देना चाहिए. इससे भी आपको काफी लाभ मिल सकता है।

हल्दी फेस मास्क— हल्दी सूजन-रोधी और एंटीऑक्सीडेंट है. अपने चेहरे पर हल्दी, शहद या दही का पेस्ट लगाएं. 20 मिनट के बाद अच्छी तरह धो लें।

खीरा– खीरे की तासीर ठंडी होती है और इसमें पिग्मेंटेशन को हल्का करने की क्षमता होती है. 15-20 मिनट के लिए प्रभावित क्षेत्रों पर खीरे के टुकड़े या रस लगाएं।

सेब का सिरका— सेब के सिरके को पानी में घोलें और कॉटन बॉल का उपयोग करके इसे पिगमेंटेशन वाले एरिया पर लगाएं. धोने से पहले इसे 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें।