October 19, 2025

पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, पति गया जेल……

IMG-20240118-WA0898.jpg
Share

सामना:- रायगढ़:- रायगढ़ में पत्नी को शारिरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।

दरअसल रायगढ़ के जूटमिल थाना अंतर्गत सोनूमुडा काली मंदिर के पास रहने वाली सावित्री देवांगन ने 01 जून 2023 को अपने किराए मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । मामले में जांच दौरान मृतिका के परिजनों और गवाहों के बयान के अनुसार, मृतिका सावित्री देवांगन को उसका पति संग्राम महंत आए दिन झगड़ा विवाद कर प्रताड़ित करता था जिससे सावित्री शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान थी और उसने 1 जून को अपने किराए मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।पूर्व में भी सावित्री ने उसके पति संग्राम महंत द्वारा काम धाम नहीं कर झगड़ा मारपीट करने की कोतवाली पुलिस में दर्ज करायी थी ।

मर्ग जांच उपरांत 10 जनवरी को महिला को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले आरोपित महिला के पति संग्राम महंत पर धारा 306 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी संग्राम महंत फरार था जिसे आज मुखबीर सूचना पर जूटमिल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड प्राप्त करने न्यायालय भेजा गया है।आरोपी का न्यायिक रिमांड प्राप्त होने पर उसे जेल दाखिल किया गया है।