December 24, 2025

ब्रेकिंग न्यूज़..स्कूली बच्चों के संक्रमण का स्तर लगातार बढ़ रहा…मचा हड़कंप…

IMG_20210808_185328.jpg
Share

स्कूल खुलते ही छत्तीसगढ़ में बच्चों के संक्रमित होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं पिछले सात दिनों में ही तकरीबन 43 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं।बलरामपुर, सूरजपुर,दुर्ग,कोरबा,जशपुर जिले के बाद अब जांजगीर जिले के तीन स्कूलों में 11बच्चों के संक्रमित होने की खबरे आ रही हैं जिसके बाद से स्कूल प्रबन्ध में हड़कंप मचा हुआ है तत्काल स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की सूचना दी गई है। जांजगीर के तीनों स्कूलों को कलेक्टर के आदेश से बन्द करवा दिया है।