December 24, 2025

बाबाधाम परिसर में हुआ पौधरोपण…पर्यावरण संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी..

IMG-20210820-WA0261.jpg
Share

रायगढ़ नगर निगम महापौर जानकी काट्जू के मुख्य आतिथ्य में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से बाबाधाम परिसर क्षेत्र में छायादार फलदार वृक्षारोपण किया गया पर्यावरण जागरूकता के उद्देश्य से बाबाधाम परिसर क्षेत्र में छायादार फलदार पौधे लगाए और महापौर जानकी काट्जू कहा कि:– कि मैं शहरवासियों से अपील करती हूं किएक एक पौधा हर कोई लगाए अभी बारिश का समय है पौधे जल्दी ग्रोथ करते हैं
एमआईसी सदस्य और स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन ने कहा :–कि आज राजीव गांधी के जयंती के दिन नगर निगम परिवार महापौर जी के नेतृत्व में ऐसे ऑक्सीजन युक्त पौधे लागए गए जो प्राण वायु देंगे। मैं यह अपील करता हूँ कि पर्यावरण संरक्षण के साथ अपने घर और आस पास को साफ स्वच्छ रखें यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है,गंदगी से हमारा पर्यावरण प्रदूषित होता है जिसके जिम्मेदार हम ही हैंनगर निगम की महापौर जानकी काट्जू ने एम आई सी सदस्य एवं पार्षद तथा निगम अमला के साथ सत्यनारायण बाबाधाम जाकर दर्शन लाभ लेते हुए शहर विकास और पर्यावरण संरक्षण हेतु मत्था टेका।तत्पश्चात पूरे टीम ने बाबाधाम बाल उद्यान के समीप आम आंवला श्री आवंला सीताफल आदि पौधरोपण किया।।

इस कार्यक्रम में निगम आयुक्त एस जयवर्धन एम आई सी सदस्य संजय देवांगन,रमेश भगत,वार्ड क्रमांक 3 की पार्षद ईशाकृपा तिर्की एवं ई ई नित्यानंद उपाध्याय,सब इंजीनियर सूरज देवांगन,कमलेश सिंह,टिल्लू शर्मा शामिल रहे।