August 5, 2025

One Nation One Election- वन नेशन वन इलेक्शन को मिली मंजूरी

n6314211121726672316867f8545c03bfd7c2a771d2d6f4c0cb4a1644b22a6ad9864d6335f6f44012613ffe.jpg
Share

  सामना- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ यानी एक देश एक चुनाव का वादा किया था।मोदी कैबिनेट ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’  प्रस्ताव को आखिरकार को मंजूरी दे दी।

वन नेशन वन इलेक्शन का प्रोसेस तय करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई थी, इसमें 8 सदस्य थे। रामनाथ कोविंद  का गठन 2 सितंबर 2023 को किया गया था.

कमिटी ने 14 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी. इसे बुधवार को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दी. कमेटी ने सभी विधानसभाओं का कार्यकाल 2029 तक बढ़ाने का सुझाव दिया है. संसद के शीतकालीन सत्र में इसपर बिल पेश किया जा सकता है.