खजाने की तलाश में तंत्र साधना,बलि देने से पहले पुलिस ने पकड़ा

सामना – कोरबा के बांगो थाना अंतर्गत ग्राम मातिन में जमीन में खजाना होने के संदेह पर तंत्र साधना कर रहे पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ा है।
पांचों बकरे की बलि देने की तैयारी कर रहे थे,जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया,उनके पास से बलि का सामान बकरा, नींबू समेत अन्य सामान मिला है।
यह है मामला – दरअसल कोरबा के गांव माती के बाहर स्थित भगवान राम और बजरंग बली के मंदिर की कुछ दूरी पर पांच लोग पूजा अर्चना कर रहे थे।
इस घटना की जानकारी जब सरपंच और ग्रामीणों को मिली तो सरपंच रमाकांत श्याम सहित अन्य ग्रामीण वहां पहुंच गए। जब पूजा अर्चना कर रहे लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम रामनाथ साहू 40 बिलासपुर चौक अंबिकापुर, रामवृक्ष दास पनिका 52 निवासी लखनपुर, ललन राम प्रजापति 52 निवासी पेंड्रा, चंद्ररास मानिकपुर 28 निवासी लखनपुर तथा शिवकुमार सारथी 32 निवासी लखनपुर का बताया।
उन्होंने कहा कि वे मंदिर बनाने के लिए भूमिपूजन कर रहे हैं, पर ग्रामीणों को यह बात संदेहास्पद लगी। क्योंकि मंदिर बनाने के लिए भूमिपूजन किए जाने से पहले उन्होंने ना ही किसी भी ग्रामवासी से चर्चा की और नहीं अनुमति ली थी।
इसलिए ग्रामीणों ने पांचों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया
ग्रामीणों का कहना था कि गांव में पहले भी भगवान राम समेत अन्य प्राचीन मूर्तियां चोरी हो चुकी हैं,उन्होंने संदेह जाहिर किया कि यह क्षेत्र प्राचीन काल से है, इसलिए पांचों लोग निश्चित ही जमीन के अंदर धन होने की उम्मीद में पूजा पाठ कर बलि दे रहे थे और गड़्ढा खोदने वाले थे, पर इसके पहले ही पकड़ लिए गए।
