Chhattisgarhsamna
IAS कुमार बिश्वरंजन बने चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर,आदेश जारी
सामना – छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा बैच 2020 के आईएएस कुमार बिश्वरंजन उप सचिव,मंत्रालय को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (चिप्स)की जिम्मेदारी सौंपी है।
मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर कुमार बिश्वरंजन की पदस्थापना सौंपी है।