Chhattisgarhsamna

CG- रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव,50%पड़े वोट

सामना- रायपुर- छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा में आज उपचुनाव संपन्न हुए।टर्नआउट वोटर ऐप के मुताबिक 50.50%मतदान हुआ है।

इस बार कुल 30 प्रत्याशी मैदान में उतरे है, जिसमें से मुख्य रूप से कांग्रेस के युवा नेता आकाश शर्मा और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील सोनी के बीच मुकाबला होगा।

कब आएगा उपचुनाव का रिज़ल्ट 

उपचुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा।

कितने मतदाता हैं

इस क्षेत्र में कुछ 2 लाख 71 हजार 169 मतदाता है, जिनमें से महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 37 हजार 317 और पुरुष की संख्या 1 लाख 33 हजार 800 व तृतीय लिंग के कुछ 52 मतदाता आज मतदान करेंगे।

बीजेपी के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच मुकाबला

दक्षिण क्षेत्र में दशकों से बृजमोहन अग्रवाल की वजह से इस क्षेत्र में भाजपा ने जीत दर्ज की है। वहीं इस बार कांग्रेस आकाश शर्मा के जरिए रायपुर दक्षिण विधानसभा को भेदने का प्रयास कर रही हैवहीं बीजेपी ने इस बाद दक्षिण से सुनील सोनी को अपने प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है।

अब देखा यह होगा कि इस क्षेत्र की जनता अपने मताधिकार के जरिए किस उम्मीद का चयन करती है। जानकारी के मुताबिक इस क्षेत्र में मतदाता की संख्या लगभग पौने तीन लाख हैं, जो आज आपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button