श्री अग्रसेन सेवा संघ के प्रभारी कार्यवाहक अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा….अग्रसेन सेवा संघ अध्यक्ष पद को लेकर भ्रम की स्थिति…..

रायगढ़ जिले में अग्रसेन सेवा संघ के अध्यक्ष द्वारा पिछले दिनों इस्तीफा दिए जाने के बाद इस पद के साथ-साथ जयंती के आयोजन को लेकर भी भ्रम की स्थिति निर्मित हो गई है जिसका समाज के एक वर्ग द्वारा श्रेय लेने का प्रयास किया जा रहा है ऐसी स्थिति में संघ के सचिव संजय अग्रवाल (कार्ड) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अग्र समाज को भ्रम की स्थिति में न रहने की अपील की है
श्री अग्रसेन सेवा संघ एक पंजीकृत संस्था है और ये अपने संविधान के अनुसा चलती है जिसमे कुल सदस्य संख्या 811 में से कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी 40 हैं जिनका निर्वाचन लोकतांत्रिक प्रक्रिया से होता है जिसका चयन सभी सदस्यों द्वारा किया जाता है । विगत दिनों संस्था के निर्वाचित अध्यक्ष श्री मुकेश मित्तल (कलानोरिया) द्वारा इस्तीफा दिए जाने के उपरांत संस्था के संविधान अनुसार संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, लेन्ध्रा को प्रभारी / कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी समस्त कार्यकारिणी की सर्वसहमति से दी गई है जिसकी सूचना संबंधितो को भेज दी गई है । समिति में अन्य सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य आगामी चुनाव तक पद में रहेंगे और इन्ही के मार्गदर्शन में श्री अग्रसेन सेवा संघ की समस्त गतिविधियां संचालित की जाती रहेंगी । आगामी चुनाव के पूर्व इसमे कोई रद्दोबदल संविधान अनुसार ही किया जा सकेगा ।
ज्ञात हुआ है कि कतिपय लोगों द्वारा संविधान से ऊपर उठकर अपने आप को संघ रायगढ़ का अध्यक्ष एवं सचिव घोषित कर समाज को दिग्भ्रमित किया जा रहा है ।जो कि पूर्णतः अवैध है समाज मे भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए हम विज्ञप्ति के माध्यम से सेवा संघ रायगढ़ के समस्त सदस्यों को यह बताया जा रहा है कि संघ के प्रभारी / कार्यवाहक अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, लेन्ध्रा है एवं शेष कार्यकारिणी यथावत है ।
वृस्तृत जानकारी हेतु संघ के सचिव संजय अग्रवाल (माँ बंजारी) से जानकारी ली जा सकती है ।
उपरोक्त जानकारी सेवा संघ के सचिव
संजय अग्रवाल (माँ बंजारी) ने दी है ।
