गणपति विसर्जन के दौरान हुई हृदय विदारक घटना…महिला की हुई मौत…

सामना न्यूज़:-रायगढ़ गणपति विसर्जन के दौरान एक दुःखद घटना सामने आई है दरअसल आज कुछ लोग गणपति विसर्जन के लिए जा रहे थे उनमें से कुछ महिलाएं ट्रैक्टर पर सवार थीं।अंधेरे के कारण ट्रैक्टर में जनरेटर चालू था,जिसमें एक महिला सुशीला प्रजापति पति बाल्मीकी प्रजापति उम्र 35वर्ष की साड़ी जनरेटर में फंसने के कारण महिला का सिर जेनरेटर में फंस गया जिसमें महिला की तत्काल मौत हो गई।मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत तारापुर नदी घाट पर जोरापाली का है।मामले की सूचना मिलते ही कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंच गई।

