July 30, 2025

पत्रकार को थाना प्रभारी ने दी मारने की धमकी!FIR की मांग

n6489639241737708083578d3ef44c6607d1108a0ed26d8ae101fd345280b26a915752db93f36aa5500e83d.jpg
Share

सामना – छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में पत्रकार ने टी आई द्वारा गाली गलौज कर मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत करते हुए थाना प्रभारी के खिलाफ़ FIR दर्ज करने की मांग की है।

पत्रकार राजीव लोचन साहू ने बिर्रा थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने उसे गाली गलौज कर मारने की धमकी दी है।

इस मामले में चांपा SDOP यदुमणि सिदार ने कहा है कि टीआई प्रवीण राजपूत द्वारा गाली-गलौज करने और धमकी देने की शिकायत मिली है। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। जांच के बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी।

शिकायत में बताया गया है कि पत्रकार राजीव लोचन साहू, अपने घर घिवरा गांव में खाना खाकर विश्राम कर रहा था। तभी रात 11:09 मिनट पर सक्ती जिले में पदस्थ टीआई प्रवीण राजपूत ने फोन किया और मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज की।

इसकी शिकायत पीड़ित पत्रकार राजीव लोचन साहू ने बिर्रा थाना और जांजगीर-चांपा एसपी से की है। टीआई प्रवीण राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है