छत्तीसगढ़ में 31 अगस्त तक जारी रहेगी बारिश

सामना- छत्तीसगढ़ में 31 अगस्त तक बारिश जारी रहने की संभावना है,मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी गतिविधियां तेज होने के कारणअच्छी बारिश होने का यह सिलसिला 31 अगस्त तक जारी रह सकता है।
आज राजधानी रायपुर,रायगढ़ सहित प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी है।यह बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है,लेकिन नागरिकों को जलभराव और आवागमन में होने वाली दिक्कतों के लिए तैयार रहना होगा।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आज रविवार 24 अगस्त को छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात और भारी बारिश भी हो सकती है।
पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र और उसके आसपास के क्षेत्रों पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे जुड़ा ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊँचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है। अगले 24 पंटों के दौरान इसके झारखंड से होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और उसके बाद धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है।
समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका गंगानगर, म्वालियर, बांदा, देहरी, पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र और उसके आसपास के क्षेत्रों पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के केंद्र से होकर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व तक गुजर रही है। 25 अगस्त 2025 के आसपास ओडिशा-पशिम बंगाल के तटों के पास उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। 27-28 अगस्त तक प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने तथा एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा तथा मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।

