August 23, 2025

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय हुईं चोटिल… पैर और कमर में आए फ्रैक्चर…आईसीयू में चल रहा इलाज….

IMG_20211007_191056.jpg
Share

सामना न्यूज़:-छत्तीसगढ़:-राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय चोटिल हो गई हैं। मैत्री नगर स्थित अपने निवास पर उनका पैर फिसलने से पैर और कमर में चोट आई है।उन्हें उपचार के लिए सेक्टर 9 मुख्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस वक्त अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। प्राथमिक जांच के बाद डाक्टरों ने मल्टीपल फ्रैक्चर होने की संभावना जताई है। यहां डाक्टरों की एक टीम उनके उपचार में लगी है। हालांकि बताया जा रहा है कि जल्द ही उन्हें दिल्ली शिफ्ट करने की तैयारी है। सेक्टर 9 हास्पीटल में सरोज पांडेय के करीबी बड़ी संख्या में मौजूद बताए गए हैं।