August 23, 2025

ख़बर अपडेट:–जनपद पंचायत सदस्यों के इस्तीफ़े का मामला पहुंचा..नंदेली हाउस…मान-मनौव्वल का दौर जारी…

IMG_20211021_103317.jpg
Share

सामना न्यूज़:-रायगढ़:-जनपद पंचायत सदस्यों के सामुहिक इस्तीफ़े के मामले में सियासत तेज़ हो गई है और अब यह मामला नंदेली हाउस जा पहुंचा है।मिली जानकारी के मुताबिक़ पंचायत सदस्यों का कहना है कि जनपद पंचायत अध्यक्ष भूमिसुता चौहान के पति विनोद चौहान द्वारा महिला पंचायत सदस्य से अमर्यादित व्यवहार किया जाना अशोभनीय है जिस पर पंचायत सदस्यों ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए पद से हटाने की मांग की है। इसी मामले को लेकर आज सभी ने सामूहिक इस्तीफा देने का मन बना लिया लेकिन सूत्रों के अनुसार अब यह मामला नंदेली हाउस में चल रहा है अब देखना यह होगा कि यह मामला….नाराज़ जनप्रतिनिधियों के मान-मनौव्वल से ख़त्म होगा? या..ये सभी जनप्रतिनिधि अपने पद से इस्तीफ़ा देंगे???…