सरिया-बरामकेला…धान पंजीयन की तिथि बढ़ाने की मांग..अब तक किसानों का पंजीयन नहीं हो सका है पूरा….. Watch Video..
सामना न्यूज़:-बरमकेला:–राज्य सरकार द्वारा धान पंजीयन की अंतिम तिथि 31अक्टूबर तय की गई है चूंकि अंतिम तिथि का दिन अवकाश यानी रविवार है इसके अलावा सर्वर डाउन,सॉफ्टवेयर आदि की समस्याओं के कारण अब तक किसानों का पंजीयन नहीं हो सका है इसलिए भारतीय जनता पार्टी मण्डल बरमकेला एवं सरिया ने धान पंजीयन की तिथि बढ़ाने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार बरमकेला अनुज पटेल को ज्ञापन सौंपा है।वहीं भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार धान खरीदी कम से कम हो इसलिए जानबूझकर किसानों को परेशान करने के लिए मेंटनेंस के नाम पर सरिया एवं बरमकेला क्षेत्र में लगातार 28 एवं 29 अक्टूबर दो दिनों से बिजली कटौती कर रही है जिससे भुईयां शाखा एवं धान खरीदी केंद्रों पर सर्वर डाऊन होनें के कारण कम्प्युटरकृत कार्य नहीं हो पा रहे हैं। अंतिम तिथि 31 अक्टूबर छुट्टी का दिन(रविवार) है इसलिए किसान हित में भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ शासन से धान पंजीयन की तिथी बढ़ाये जानें की मांग की गई। इस दौरान भाजपा नेताओं ने भूपेश सरकार को किसान विरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी भी की।

ज्ञापन सौंपने जिला भाजपा सह प्रवक्ता कैलाश पण्डा,सरिया मण्डल अध्यक्ष परदेशी प्रधान,महामंत्री द्वय राधामोहन पाणिग्राही एवं चुड़ामणि पटेल,नगर पंचायत अध्यक्ष हेमसागर नायक,उपाध्यक्ष रामकुमार नायक,जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष जयरतन पटेल, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजकिशोर पाणिग्राही,जनपद सदस्य सुकदेव दुआन,पार्षद गण परमानंद चौहान,मंगलु सिदार,कमल चौहान सहित क्षेत्र के किसान गण उपस्थित रहे।


