नवनिर्वाचित पार्षदो का निगम प्रवेश…महापौर के साथ निगम में किया पौधरोपण…
सामना न्यूज़:-रायगढ़:-
वार्ड क्रमांक 25 और वार्ड क्रमांक 9 की नवनिर्वाचित पार्षदो ने शपथग्रहण कर नगर निगम पहुँचकर प्रथम दिवस निगम उद्यान में पौधरोपण एवं शहर के शहीद विप्लव त्रिपाठी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी साथ ही महापौर का आशीर्वाद लेकर निगम में प्रवेश कर सभी अधिकारी कर्मचारियों का मुँह मीठा कराया सभी ने उन्हें बधाई दिया।
क्या कहती हैं महापौर:–जानकी काटजू ने बताया कि आज दोनों पार्षद शपथ लेकर निगम अपने कर्मभूमि आये सभी ने उनका स्वागत किया हम सब मिलकर कार्य करेंगे ताकि शहरवासियों को किसी तरह की समस्या ना हो,
क्या कहती हैं पार्षद सपना सिदार:- मैं प्रथम दिवस अपने वार्ड के विकास एवं अत्यंत अनिवार्य कार्य नाली और सड़क निर्माण हेतु ज्ञापन निगम आयुक्त को दिया ताकि मेरे वार्डवासियों को इस समस्या से निजात मिले।
क्या कहती हैं रंजना कमल पटेल:- मैंने आज अपने वार्ड के हितग्राहियों के राशन कार्ड का कार्य महापौर जी के चेम्बर में किया और हमेशा वार्ड के विकास को ही प्राथमिकता दूंगी साथ ही जो कार्य पेंडिंग है उन्हें जल्द पूरा कराऊंगी।



