शहीद नंदकुमार पटेल को श्रद्धांजलि देने…आकाश मिश्रा के नेतृत्व में कॉंग्रेसियों ने किया रक्तदान..सेवा भाव देख भाव विभोर हुए मंत्री उमेश पटेल….
सामना न्यूज़:-रायगढ़ खरसिया:-26 मई:- झीरम नक्सली हमले के नवमीं बरसी पर युवा कांग्रेसी नेता जिला पंचायत सदस्य आकाश मिश्रा के नेतृत्व में अपेक्स अस्पताल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कई दिनों से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रयासरत आकाश मिश्रा एंड टीम ने अधिक से अधिक युवाओं को रक्तदान करने के लिए आह्वान किया था, उनके आव्हान पर सौ से अधिक कांग्रेसी आज अपेक्स हॉस्पिटल पहुंचे और रक्तदान कर झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

झीरम के शहीदों का पुण्य स्मरण कर रक्तदान शिविर का आरंभ शहीद नंदकुमार पटेल एवं दिनेश पटेल के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। रक्तदान शिविर में सौ से अधिक युवा कांग्रेसी, वरिष्ठ कांग्रेसी, ग्रामीणजन व महिला नेत्रियों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय देते हुए जननायक शहीद नंदकुमार पटेल, दिनेश पटेल एवं झीरम में शहीद नेताओं व जवानों को श्रद्वाजंलि अर्पित कर नमन किया।
मदनपुर कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि सभा के समाप्ति के बाद मंत्री उमेश पटेल दोपहर करीब 2:00 बजे अपेक्स हॉस्पिटल पहुंचे। जहां आकाश मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेसियों ने उमेश पटेल एवं नंदकुमार पटेल के नाम का जर्सी पहने हुए जय जय नंदू, नंदू भैया अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा नंदू तेरा नाम रहेगा, दिनेश भैया अमर रहे, उमेश भैया जिंदाबाद के गगनभेदी नारों से मंत्री उमेश पटेल के सामने अपनी भावनाओं को प्रकट किया। रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम मंत्री उमेश पटेल ने अपने पिता एवं बड़े भाई की छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।
श्री पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसियों, ग्रामीणों एवं महिलाओं व नेताओं से व्यक्तिगत तौर पर बातचीत कर उनका हालचाल जाना । मंत्र उमेश पटेल को अपने बीच पाकर समर्थकों में एक अलग ही उत्साह का संचार हुआ और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए आगे आने लगे मंत्री श्री पटेल ने सभी के साथ तस्वीरें लेकर इस लम्हे को उनके लिए यादगार बना दिया।
आकाश की भावना देख भाव विभोर हुए मंत्री
शताधिक संख्या में रक्तवीरों को एकत्र कर आकाश मिश्रा सुबेरे से अपनी टीम के साथ लगे रहे। उनकी सेवा भाव को देख मंत्री उमेश पटेल भाव विभोर हो चुके थे। श्री पटेल ने आकाश एंड टीम की खूब सराहना की और आकाश एवं साथियों से मुलाकात कर आयोजन की सफलता हेतू बधाई व शुभकामना दी। श्री पटेल ने आकाश को अपने पास बैठाया और क्षणिक का राजनैतिक चर्चा भी की। रक्तदान कर रहे युवाओं के पास श्री पटेल पहुंचे और उन्हें इस नेक कार्य के लिए बधाई दी। इसी दौरान वेद प्रकाश ब्लड डोनेट कर रहे थे तो मंत्री उमेश पटेल और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नगेन्द्र नेगी भी उनके पास पहुंचे और उन्हें इस पुनीत कार्य हेतू बधाई दी।
मंत्री उमेश ने डॉ. गोयल के प्रबंधन को सराहा
मंत्री उमेश पटेल के हॉस्पिटल पहुंचते हैं कांग्रेसियों के साथ साथ अस्पताल प्रबंधन भी उनके आतिथ्य में लग गया। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. मनोज गोयल स्वयं मंत्री श्री पटेल का अतिथि सत्कार करने लगे तो यह सब देख मंत्री श्री पटेल ने डॉ. गोयल को अपने पास बैठा कर कहा कि आप के अस्पताल के प्रबंधन व्यवस्था बहुत बढ़िया है। रक्तदान शिविर की व्यवस्था बहुत अच्छे तरीके आपने किया हैं आप यहां मेरे साथ बैठिये।
इनकी रही उपस्थिती
विशाल रक्तदान शिविर में शहादत दिवस पर शहीदों का नमन हुए हर किसी की आंखें नम थी। अपेक्स हॉस्पिटल में रक्तदान कर रहे रक्तवीरों से मिलने तथा शहीदों को श्रधांजलि देने के लिए रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम सदस्य दिलीप पाण्डेय, छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद सदस्य नगेन्द्र नेगी, सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनिल अग्रवाल, अन्य पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय देवांगन, जनपद पंचायत पुसौर विधायक प्रतिनिधि नरेश तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कुंजराम पटेल, दीपक अग्रवाल (अमलडीहा) यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्की आहूजा, वीरेंद्र पण्डा, मनोज सागर, रवि पाण्डेय, सेतकुमार पटेल, दिनेश पटेल, मकरध्वज पटेल, रामगोपाल पटेल, गौतम दास महंत, अलेख डनसेना, संपत्ति गुप्ता, जयलाल साहू, देव साहू, योगेन्द्र गुप्ता, लक्ष्मीकांत पटेल, जय पटेल, मंजूलता वैष्णव, नीलम महंत, गौरी महिष, उमाशंकर खीरसागर सिदार, मदन साव, अनमोल अग्रवाल, बादल राजपूत एवं अन्य दर्जनों युवा कांग्रेसी, वरिष्ठ कांग्रेसी, कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे।


