कार्मेल स्कूल के शिक्षक के ख़िलाफ़ एबीवीपी ने भी खोला मोर्चा..डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…की निष्पक्ष जांच की मांग…
सामना न्यूज़:-रायगढ़:-कार्मल स्कूल की टीचर द्वारा नर्सरी क्लास के बच्चे के साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है।जहां कल से ही इस मामले पर सोशल मीडिया सहित आमजनों ने भी इसे निंदनीय कृत्य करार देते हुए स्कूल टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है तो वहीं एनएसयूआई के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ता भी कलेक्ट्रेड का घेराव करने पहुंचे जहां उन्होंने डिप्टी कलेक्टर शिव कुमार कंवर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच करने व उक्त टीचर के ख़िलाफ़ दोषी पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। एबीवीपी रायगढ़ के नगर मंत्री सौरभ नामदेव ने कहा कि इसके पूर्व भी कई बार स्कूल में कई प्रकार की घटनाएं सामने आती रहीं हैं इसलिए वे ज़िला प्रशासन से भी मांग करते हैं कि कार्मेल स्कूल पर निगरानी रखी जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार के घटना की पुनरावृत्ति ना हो।इसके अलावा माता पिता द्वारा शिक्षक के ख़िलाफ़ ज़िला शिक्षा अधिकारी को दिए गए ज्ञापन के तहत जांच करने एसडीएम, कमिश्नर व असिस्टेंट डीईओ भी पहुंचे।इधर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी यदि मारपीट वाली बात सत्य साबित होती है तो हम उस शिक्षक के ख़िलाफ़ जरूर एक्शन लेंगे और उन्हें निलंबित किया जाएगा।


