June 25, 2025

चक्रधर समारोह को अनुमति प्रदान करने भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने सौंपा ज्ञापन…

IMG-20220808-WA0331.jpg
Share

सामना न्यूज़:-रायगढ़:-चक्रधर समारोह -रायगढ की रियासतकालीन परंपरा जिसे राजा चक्रधर सिंह के पुण्य स्मृति में आयोजित किया जाता रहा है।  प्रशासन ने कोरोनाकाल में संक्रमण फैलने की आशंका  से इस कार्यक्रम को पिछले दो वर्षों से अनुमति प्रदान नहीं की गई और इस वर्ष शासन से अनुमति नही मिलने के कारण नही किया जा रहा है जिससे रायगढ सहित पूरे देश के कला प्रेमियों में निराशा है।एक ओर राष्ट्रीय स्तर के चक्रधर समोराह के आयोजन को लेकर प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन का हवाला देते हुए कार्यक्रम की अनुमति नही दी जा रही है वही शहर में अन्य कार्यक्रमो के लिए प्रशासन उदार नजर आ रही है।कलाकरों के महाकुम्भ चक्रधर समोराह के ना होने से शहर के कलाप्रेमियों में भारी आक्रोश पनपते जा रहा है।इसी विषय को गंभीरता से लेते हुए भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजन में कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया जिसमें कलेक्टर रायगढ से लिखित में आवेदन किया गया है कि इस गरिमामय कार्यक्रम की अनुमति दी जाए।