June 25, 2025

“सियासत”.. भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने “अपशब्दों” के लिए मांगी माफ़ी…

IMG_20220828_115814.jpg
Share

सामना न्यूज़:-रायगढ़:- बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय द्वारा जशपुर जिले के सरइटोली में क्रेडा विभाग के द्वारा अटल चौक को तोड़े जाने के बाद अधिकारी को फोन पर अपशब्दों के साथ सर कलम करने की धमकी का वीडियो वायरल होने के बाद मामले में सियासत शुरु हो गई है। मीडिया के सामने विष्णुदेव साय की प्रतिक्रिया सामने आई है वहीं कांग्रेस विधायक व संसदीय सचिव यूडी मिंज ने भी मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी है।बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मामले में साफ शब्दों में कहा कि अटल चौक को तोड़ना स्वर्गीय अटल बिहारी जी का अपमान है और इस अपमान को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कंभी बर्दास्त नहीं करेंगे।इसके लिए हर हद को वे पार करने को तैयार हैं।हांलाकि अपशब्दों के लिए विष्णुदेव ने क्षमा मांगी है। वीडियो वायरल होने में बाद इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है। इस वीडियो को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने फेसबुक व ट्वीटर पर पोस्ट कर सुर्खियों में ला दिया है। वहीं संसदीय सचिव व कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने विष्णुदेव साय द्वारा अपशब्दों पर कहा कि यह उनके संस्कार हैं।यह सख्ती 15 साल पहले दिखाए होते तो आज गरीब परेशान नहीं होते।

पूरा मामला जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा के सराइटोला गांव का है। सराइटोला गांव में हाई मास्ट लाइट लगाने का काम सरकारी एजेंसी क्रेडा कर रही है। गांव में जिस जगह पर अटल चौक बना था उसके स्तंभ को तोड़कर पोल लगा दिया गया। सूचना पर विष्णुदेव साय समर्थकों के साथ सराइटोला पहुंचे। वहां अटल चौक का स्तंभ का मलबा पड़ा था। यह देखकर साय आग बबूला हो गए। अटल स्तंभ तोड़ने से गुस्साये विष्णुदेव साय ने क्रेडा अधिकारी को फोन लगाया और गालियां भी दी। साय ने अफसर से कहा कि ‘गाड़ देंगे तुमको सर कलम करके’ यह अटल जी का अपमान है। उल्टा टांग दूंगा। अटल चौक को मजाक समझ लिए हो। पता नहीं चलेगा उल्टा लटका दूंगा। जबरदस्ती सरपंच से प्रस्ताव लिए हो।