December 15, 2025

पुसौर में निःशुल्क पीएससी व्यापम कोचिंग प्रारंभ …छात्रों के लिए वरदान…

IMG-20221030-WA0413.jpg
Share

सामना न्यूज़:-रायगढ़:-पुसौर:- शिक्षा हमारे जीवन में महत्वपूर्ण है, अगर मानव जीवन में शिक्षा न मिले तो जिन्दगी में कठीन व कठोर हालातों का सामना करना पड़ता है। शिक्षा एक एैसा आधार है जिसमें हम आने वाले कल को बेहतर पहचान, दिलाने में मदद मिलती है। आधुनिक के इस बढ़ते क्रम में शिक्षा भी बहुत आधुनिक हो चुकी है लोग महंगी फीस देके ऑनलाईन व ऑफलाईन पढ़ाई कर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, गौरतलब है कि इस समय पढाई शिक्षा के साथ – साथ एक खुले व्यापार की तरह हो चुका है लेकिन वहीं शिक्षा अगर छात्रों को निःशुल्क मिले तो यह छात्रों के लिए वरदान से कम नहीं है। ऐसे ही रायगढ़ जिले के विकासखण्ड पुसौर क्षेत्र में जिला पंचायत सीईओ अविनाश मिश्रा की पहल से कौटिल्य अकेडमी एवं अदान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क कोचिंग की प्रारंभ की गई है।
जो कि पुसौर के छात्रोंं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। 27 अक्टूबर से प्रारंभ हुई नि:शुल्क कोचिंग जिसमें ४० छात्रों का चयन कर पीएससी व्यापाम की तैयारी करानी है। जिसमें सर्वप्रथम छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराया गया, वहीं रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की संख्या २९६ थी परिणामस्वरूप ४० छात्रों का चयन कर नि:शुल्क कक्षाएं चलाई जा रही हैं जिसमें पीएससी व्यपम रेल्वे एसएससी की नि:शुल्क तैयारी कराई जा रही हैै।
एक और जहां शिक्षा के बढ़ती हुई थी और ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी जो रायपुर बिलासपुर दिल्ली जैसे नगरों में जाकर शिक्षा का खर्च व नहीं कर सकते उनके लिए घर बैठे ही पीएससी व्यापम एवं एसएससी की तैयारी देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान द्वारा कराई जा रही है जिसका श्रेय जिला पंचायत के सीईओ अविनाश मिश्रा कौटिल्य एकेडमी के सतीश शर्मा अदानी फाउंडेशन के पुणेन्दु कुमार, विवेक पांडेय को जाता है।सतीश शर्मा प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का एक जाना माना नाम है जिन्हें व्यापम जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है जिनके अनुभव का लाभ उठाकर रायगढ़ के सैकड़ों छात्र व्यापम शिक्षक भर्ती रेलवे में चयनित हो चुके हैं सतीश हमेशा से ही ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को आगे बढ़ाने में सक्रिय रहे हैं कोरोना कॉल के पश्चात 2021 में रायगढ़ के आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों हेतु निशुल्क कोचिंग सतीश शर्मा द्वारा प्रदान की गई जिसमें 300 से अधिक छात्रों ने लाभ लिया इनकी लोकप्रियता इसी बात से लगा सकते हैं कि रायगढ़ के छात्र इन्हें छत्तीसगढ़ का खान सर और सुपर थर्टी के आनंद कुमार पार्ट टू कहते हैं सतीश ने बताया कि निशुल्क कोचिंग की प्रशंसा शासन प्रशासन के उच्च अधिकारियों के अलावा मंत्री विधायक गण भी कर रहे हैं एवं उनकी इच्छा है कि से रायगढ़ जिले के सभी ब्लॉक में प्रारंभ कराया जाए। सतीश शर्मा प्रतिदिन पुसौर में 2 घंटे का समय छात्र हेतु निकालते हैं जिनका मार्गदर्शन लेने हेतु पुसौर के साथ-साथ सरिया बरमकेला चंद्रपुर छोटे भंडार बड़े भंडार आसपास के छात्र दूर-दूर से आ रहे हैं बिना सही मार्गदर्शन के सफलता नहीं मिल पाती अगर छात्र पूरी तन्मयता के साथ पढ़ाई करें तो निश्चित ही उन्हें यह कोचिंग अवश्य सफलता दिलाएगी अगर प्रशासन का सहयोग इसी प्रकार मिलता रहा तो बहुत ही जल्द सभी ब्लॉक में निशुल्क कोचिंग प्रारंभ की जाएगी