आदतन बदमाश ने दिया पुलिस में अच्छी पकड़ का आश्वासन … जेल से छुड़ाने के नाम पर की 5 लाख से अधिक की ठगी…..
सामना:- रायगढ़:-छाल पुलिस ने ग्राम बरभौना निवासी कल्पेश्वर डनसेना की शिकायत पर थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाश टिकेश डनसेना को प्रार्थीगण से 5,40,000 की धोखाधड़ी करने के अपराध में गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा है ।
यह है मामला:- रिपोर्टकर्ता कपलेश्वर ने बताया कि टिकेश डनसेना वकालत करता है, उसने पुलिस में अच्छी पकड़ होना बताया था।उसका छोटा भाई गुलाब राम तथा गांव के अन्य व्यक्तियों को थाना पंडरी रायपुर पुलिस 01 जून को पूछताछ के लिये लेकर गई थी। अगले दिन टिकेश ने घर आकर बताया कि वह उसके भाई को रायपुर थाने से छुड़ा कर ले आएगा, क्योंकि उसकी पुलिस में अच्छी पकड़ है । टिकेश की बातों में आकर कपलेश्वर और पकड़े गये गांववालों के रिस्तेदारों ने कुल 5,40,000 रूपये टिकेश को दिये किन्तु वर्तमान में सभी आरोपी रायपुर जेल में है, टिकेश डनसेना ने पकड़े गये आरोपियों को छुड़ाने के नाम पर कुल 5,40,000 रूपये लेकर धोखाधड़ी की।
आदतन बदमाश है आरोपी:- टिकेश डनसेना एक आदतन बदमाश किस्म का युवक है । आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थानों में धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास, डकैती जैसे संगीन मामले दर्ज हैं । छाल पुलिस द्वारा समय-समय पर आरोपी के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ धारा 110 CrPC की कार्यवाही की गई है । वर्तमान में आरोपी टिकेश डनसेना का नाम थाना छाल के गुंडा बदमाश सूची में दर्ज है । टिकेश डनसेना के विरूद्ध शिकायती आवेदन पर प्राप्त होने पर शिकायत को गंभीरता से लेते हुये छाल पुलिस द्वारा तत्काल विधि अनुरूप कार्यवाही की गई है ।


