October 19, 2025

घर घुसकर महिला से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार..
घरघोड़ा पुलिस ने दबिश देकर लिया रिमांड पर

IMG-20210723-WA0185.jpg
Share

महिला ने ग्राम कुडूमकेला के दिले साव के विरूद्ध घर घुसकर छेडखानी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । पीड़िता ने बताया कि इनका मकान सड़क किनारे शाम को कुडूमकेला का दिले साव और एक व्यक्ति घर आये  । घरवालों के कहने पर दोनों  को महिला  ने खाना खिलाया रात करीब 10 बजे दोनों  अपने घर के लिए निकल गए लेकिन करीब 11.30 बजे दिले साव दिवाल फांदकर महिला के कमरे अन्दर घुस आया और सोये अवस्था में उसके साथ छेड़खानी करने लगा  जब महिला ने शोर मचाया तो दिले साव घर से निकल कर भाग गया। पीड़िता के रिपोर्ट पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह द्वारा आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।

   थाना प्रभारी थाने से सहायक उप निरीक्षक चंदन ने नेताम ,आरक्षक विरेन्द्र भगत, नंद कुमार पैंकरा, नरेन्द्र कुमार पैंकरा, दीपक भगत को आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए रवाना किया। जिनके द्वारा आरोपी दिलेश्वर उर्फ दिले साव को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आरोपी गांव से फरार होने की फिराक में था, जिसे छेड़खानी के अजमानतीय अपराध में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।