DPS दुर्ग के वार्षिकोत्स में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी…

Samna:- Durg:- Delhi public school:- दुर्ग स्थित डीपीएस स्कूल के वार्षिकोत्सव आयोजन में प्रदेश के वित्त मंत्री रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और स्कूली बच्चों का मार्गदर्शन भीं किया। वित्त मंत्री ओपी बच्चो को संस्कार वान बनाने में आवश्कता जताते हुए शिक्षा को ही जीवन में बदलाव का बड़ा माध्यम बताया। अपने स्वयं के जीवन में शिक्षा से हुए बदलाव से के संस्मरण भी उन्होंने साझा किए। मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं भी दी। वार्षिकोत्सव आयोजन के दौरान स्कूली बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति भी दी। श्री चौधरी ने कहा स्कूलों में होने वाले ऐसे सांस्कृतिक आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। इस अवसर पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव एवं विशिष्ट जनों भी मौजूद रहे।
