Bilaspur:- आरक्षक के साथ मारपीट करने वाला युवक गिरफ्तार

samna:- Bilaspur:- Chhattisgarh सिरगिट्टी थाना अंतर्गत तिफरा क्षेत्र में महिला व युवकों ने मिलकर एक आरक्षक की लात घूसों और डंडों से जमकर पिटाई कर दी।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है।वीडियो वायरल के बाद बिलासपुर पुलिस की जमकर फजीहत भी हुई।कहा जा रहा है कि थाना पचपेड़ी में पदस्थ आरक्षक अजीत सिंह छुट्टी में रहने के दौरान तिफरा क्षेत्र में अवैध शराब व मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले के पास वसूली करने पहुंचा था। इसी बीच अवैध नशे के कारोबारी से आरक्षक का विवाद हो गया।धीरे-धीरे विवाद मारपीट में तब्दील हो गया और बदमाशों ने आरक्षक की लात घुसे डंडे से जबरदस्त पिटाई कर दी।आरक्षक के शिकायत के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया है।
