December 15, 2025

नहीं रहे पार्षद कमल पटेल…कल रात ली अंतिम सांसे…

IMG-20210726-WA0256.jpg
Share

रायगढ़ नगर निगम के पूर्व एमआईसी सदस्य और स्वास्थ प्रभारी कांग्रेस पार्षद कमल पटेल  को चेस्ट इंफेक्शन के कारण रायपुर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जहां वे आई सी यू में थे

पार्षद कमल पटेल हार्ट पेशेंट थे और विगत दिनों उनकी तबियत खराब चल रही थी , पिछले 31 जुलाई को वैक्सीन लगाने के बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हुई जिसके
बाद आईसीयू में भर्ती किए गए यहां की प्राथमिक जांच में चेस्ट में इंफेक्शन तथा निमोनिया बताया गया। देर रात उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई और  उन्होंने अंतिम सांस ली।