राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए चल रहा जनसमस्या निवारण शिविर,शाम चार बजे तक ले सकते हैं लाभ

Samna:-Raigarh:- 10 Feb 2024:- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा के निर्देशानुसार राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए जिले के सभी तहसील स्तर पर आज 10 फरवरी को जनसमस्या निवारण शिविर चल रहे हैं। शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को जिले के सभी तहसीलों में शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। शिविर शाम 4 बजे तक चलेंगे। जिसमें आमजन राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शिविर में नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के संबंध में निराकरण किए जा सकते हैं। लोक सेवा गारंटी अधिनियम, अविवादित नामांतरण अविवादित खाता विभाजन और सीमांकन, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य राजस्व संबंधी कार्यों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।

