December 24, 2025

झंडा रोहण तो कर दिया लेकिन राष्ट्रगीत याद नहीं ….वायरल वीडियो..

IMG_20210726_172044.jpg
Share

एक तरफ तो 75 वें स्वतंत्रता दिवस में प्रवेश कर इसे धूमधाम से मनाया गया उसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ है जिसके बारे में यह कहा जा रहा है कि एक राष्ट्रगान ऐसा भी….

इस वायरल वीडियो में दिख रहे गणमान्य नेताओं,नागरिकों को अपना राष्ट्रगान भी याद नहीं है। यह वीडियो किस जगह का है यह स्पष्ट ये तो नहीं लेकिन सवाल जरूर उठता है कि… तिरंगा फहराने मौजूद इतने लोगों में क्या वाकई किसी को भी अपना राष्ट्रगान याद नहीं..?

राष्ट्रध्वज फहराते गणमान्य नागरिक