August 22, 2025

मोहर्रम के लिए अवकाश अब 20 अगस्त को..छत्तीसगढ़ शासन ने किया आदेश में संशोधन…

IMG_20210726_172044.jpg
Share

छत्तीसगढ़ शासन ने अपने आदेश में संशोधन करते हुए अब मोहर्रम की छुट्टी 20 अगस्त को घोषित की है दरअसल सामान्य प्रशासन की ओर से पूर्व में जारी अवकाश सूची में 19 अगस्त को मोहर्रम की छुट्टी रखी गई थी।मुस्लिम समुदाय द्वारा यह कहा गया  है कि उन्हें चांद के  मुताबिक 20 अगस्त को मोहर्रम अवकाश की जरूरत है इसलिए 19 अगस्त के अवकाश को निरस्त कर 20 अगस्त  मोहर्रम के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है