August 22, 2025

बिना ड्राइवर सड़क पर इंजन दौड़ने वाले मामले में कार्रवाई शुरू.…शंटर सस्पेंड..

IMG-20210816-WA0204.jpg
Share

छतीसगढ़ के बिलासपुर में बीते दिनों हुए बिना ड्राइवर 1:5किलोमीटर सड़क पर इंजन दौड़ने वाले मामले में कारवाई शुरू हो चुकी है जिसमें शंटर को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का भी गठन किया है जो इस मामले की जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी इसके आधार पर दोषियों पर कारवाई की जाएगी। इंजन फिर से चालू करनें और हुए नुकसान को ठीक करने समेत काम प्रभावित होने पर  रेलवे को करोड़ों का नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई सफाई ठेकेदार से कराने की बात कही जा रही है