बड़ी ख़बर:–ओमिक्रॉन की शुरुवात छत्तीसगढ़ में भी…. पहला संक्रमित मरीज़ मिला..
सामना न्यूज़:-रायगढ़:-कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक आज छत्तीसगढ़ में भी हो चुकी है।जिसकी शुरुवात छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले से हुई।दरअसल बिलासपुर ज़िले में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के पहले मरीज़ की पुष्टि होने की जानकारी सामने आ रही है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ यूनाइटेड अरब अमीरात से लौटे बिलासपुर ज़िले के एक 52 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति का सैंपल जिनोमिक सिक्वेंसिंग जांच के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज भुवनेश्वर भेजा गया था। स्वास्थ्य विभाग को मिली आज जांच रिपोर्ट में संक्रमित व्यक्ति मे ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है।जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग व ज़िला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।संक्रमित व्यक्ति की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।


