December 16, 2025

बिजली बिल की बेहताशा वृद्धि के खिलाफ रायगढ़ भाजयुमो का हल्लाबोल….बिजली विभाग का घेराव कर जताया विरोध….

IMG-20221128-WA0352.jpg
Share


सामना न्यूज़:-रायगढ़:-भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को रायगढ़ भाजपा द्वारा बिजली बिल की बढ़ती दरों औऱ सुरक्षा निधि के नाम पर अधिकतम पैसा वसूली के विरोध में प्रदर्शन किया गया। भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय से रैली  निकाल कर बिजली विभाग का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।

बिजली बिल की बढ़ती दरों ने आम आदमी को परेशान कर रखा है लिहाज़ा भाजपा इस मुद्दे पर प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में रायगढ़ भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय से रैली निकाली।यह रैली सुभाष चौक से होते हुए बिजली दफ़्तर पहुंची जहां बीजेपी ने कड़ा विरोध जताते हुए न केवल जमकर हंगामा किया बल्कि बिजली बिल जलाकर कॉंग्रेस सरकार की खिलाफत की।जिसके बाद सभी जमीन पर बैठ गए और कॉंग्रेस सरकार पर निशाना साधा।अंत में मुख्य कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए स्थित को जल्द से जल्द सुधारने की चेतावनी दी।इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने अपनी व्यवस्था दुरुस्त कर रखी थी।हालांकि भाजपा का यह विरोध शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।